पीलीभीत, सितम्बर 8 -- पूरनपुर। आरएसआरडी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रांतीय सांस्कृतिक महोत्सव 2025-26 का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। सांस्कृतिक महोत्सव में प्रांत के 84 विद्यालयों से आए हुए लगभग 325 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ओमप्रकाश गंगवारने विस्तार से भारतीय संस्कृति के बारे में बताया। कहा कि प्रांतीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से छात्र-छात्राओं का नैतिक आध्यात्मिक मानसिक विकास होता है। विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इस प्रकार से प्रस्तुति दी गई। लोक नृत्य प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर अलीगढ़ ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर फिरोजाबाद ने द्वितीय स्थान, सरस...