पीलीभीत, अगस्त 8 -- पूरनपुर। रामस्वरूप रामदुलारी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन कार्यक्रम व राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अजय गौड़ ने त्यौहार के महत्व को बताया। कक्षा नौ की छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से नृत्यनाटिका प्रस्तुत की। राखी मेकिंग कंपटीशन में आरोही सिंह ने प्रथम स्थान, कक्षा सात में कामाख्या सिंह,कक्षा आठ में खुशी कुशवाहा,कक्षा नौ और दस में दीपिका सरकार ने प्रथम स्थान पाया। निर्णायक मंडल में मोनिका गुप्ता और श्रद्धा गुप्ता के अलावा आयोजन में अंशु वर्मा व टीना एवं वैभव सक्सेना मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...