समस्तीपुर, जुलाई 6 -- समस्तीपुर। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना के द्वारा घोषित बीएड सत्र 2023-25 के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से दलसिंहसराय के रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। यहां के शत प्रतिशत प्रशिक्षुओं को डिस्टक्शिंन मार्क्स के साथ प्रथम श्रेणी की सफलता मिली है। प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के प्रशिक्षु राजन कुमार ने 91.38 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अंकित कुमार रंजन को 91.08 प्रतिशत अंक के स्थान द्वितीय स्थान, पीयूष कुमार एवं डॉली प्रिया को 90.15 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान, रूपा कुमारी को 90 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ स्थान व पूजा कुमारी को 89.69 प्रतिशत अंक के साथ पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं महाविद्यालय टॉप टेन म...