चतरा, अगस्त 2 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर में गुरूवार को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम में विद्यालय के कृति मित्तल, प्रियांशु पांडे, आयुष कुमार, अनुराग कुमार, सृष्टि सिंह, वैष्णवी, दीप्ति ग्रुप ने गोस्वामी तुलसीदास पर आधारित भाषण, गीत संगीत एवं कविता के माध्यम से वातावरण को रोमांचित बनाया। आचार्य मनोज कुमार ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवनी पर आधारित घटनाओं का व्याख्या किया। आचार्य सतीश कुमार चन्द्र ने स्वरचित कविता के माध्यम से कार्यक्रम को सरस बनाया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य गोस्वामी तुलसीदास के कर्मों को बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...