नई दिल्ली, जून 14 -- नई दिल्ली, व.सं। डीयू के रामलाल आनंद कॉलेज के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन तरंग में स्किल डेवलपमेंट कोर्स के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। हिंदी पत्रकारिता विभाग द्वारा संचालित यह एक माह का कोर्स 23 जून से 23 जुलाई तक चलेगा। इसमें 20 सीटें हैं। प्रो. राकेश कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य रेडियो में करियर की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण देना है। डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि कोर्स में प्रोडक्शन, पॉडकास्टिंग, वॉइस माड्यूलेशन, स्क्रिप्टिंग व एडिटिंग आदि सिखाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...