कोडरमा, मई 13 -- कोडरमा हिंन्दुस्तान प्रतिनिधि। आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया में शिकायत पर हुई जांच में मिली गडबडी के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। डीसी मेघा भारद्वाज ने जांच रिपोर्ट के बाद प्राचार्य के विरूद्ध विभाग को कार्रवाई की अनुशंसा की है। यहां कॉलेज के प्राचार्य,सचिव की मिलीभगत से गड़बड़ी संबंधी शिकायत पर डीडीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने पिछले चार वर्षों की वित्तीय जांच की। इसमें पाया गया कि इंटर कालेज में स्वीकृत पद के विरूद्ध समाजशास्त्र में निय़ुक्ति के लिए इसी कॉलेज के प्राचार्य की 62 वर्ष से अधिक उम्र की पत्नी को एक अक्टुबर 2024 के प्रभाव से 11 माह के लिए समाजशास्त्र में बतौर व्याख्याता बहाली किया गया। इस बहाली में किसी तरह की प्रक्रिया जैसे विज्ञापन प्रकाशन, कौशल जांच आदि नहीं अपनाई गई। यहां तक की इंटर कालेज में 30 ...