रांची, नवम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। राम लखन सिंह यादव कॉलेज के भूगोल विभाग के सेमेस्टर-6 के विद्यार्थी आठ दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए सोमवार को मनाली रवाना हुए। प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो ने विद्यार्थियों को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थी दिल्ली, मनाली, सोलन, मणिकरण, रोहतांग, शिशु आदि स्थलों का सामाजिक, आर्थिक व भौगोलिक अध्ययन करेंगे और 18 नवंबर को रांची लौटेंगे। छात्र दल का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार दास, अरविंद प्रसाद और डॉ रोहित कुमार कर रहे हैं। वहीं विद्यार्थियों की ओर से- बेनेदिक हेंब्रम, साहिल, मोहित, मरियम व अनिता कुमारी के नेतृत्व में 45 विद्यार्थी भ्रमण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...