कोडरमा, अप्रैल 25 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राम लखन सिंह इंटर कॉलेज झुमरी तिलैया में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद डीडीसी ऋतुराज ने मामले की जांच कर रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है। बता दें कि जांच रिपोर्ट में कॉलेज में कई तरह की वित्तीय गडबडी का मामला भी सामने आया है। कॉलेज में विकास मद की राशि जो विकास के लिए खर्च किया जाना था,उस राशि की भी बंदरबाट की गई है। कॉलेज में नियुक्ति में भी नियमों की अनदेखी कर बहाली किया गया है। कॉलेज में सरकार द्वारा दी जाने वाले वित्त की 15 प्रतिशत की राशि कॉलेज विकास में खर्च किया जाना है। लेकिन पिछले चार साल में डेवलपमेंट का कार्य नही किए जाने का भी मामला जांच में पाए गए। जबकि सामग्री क्रय में भी गड़बड़ी की गई है। सरकार द्वारा अनुदान की राशि में खर्च करने कॉलेज अध्यक्ष और जिला स्तरीय पदाधि...