अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। परिवहन निगम के एक कर्मचारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्म हत्या की धमकी दी है। इस मामले में कर्मचारी ने एक वीडियो वायरल कर अपनी वेदना व्यक्त की है। आरएम ने कर्मचारी के सारे आरोपों को निराधार बताया है। वायरल वीडियो के मुताबिक कर्मचारी का कहना है कि ढाई साल से आरएम के घर पर ड्यूटी कर रहा है। घर में उससे खाना, बर्तन, कपड़े, झाड़ू, पौंछा कराया जाता है। आरोप लगाया कि बात-बात पर जलील किया जाता है। बताया कि जब काम छोड़ने की बात की तो धमकी दी कि कहीं नौकरी नहीं करने देंगे। इतना परेशान किया जाएगा कि मरना पड़ेगा। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी है। वीडियो में चालक ने कहा कि उसका ट्रांसफर कौशांबी हुआ था, वहां न भेज कर यहां ड्यूटी लगा दी। वह दिल का मरीज है, साथ ही शाम को दिखना बंद हो जाता...