बिहारशरीफ, मई 31 -- आरएमपी को मिला प्राथमिक उपचार का विशेष प्रशिक्षण कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव के गुर सिखाए गए डॉ. विरमणी ने दी सावधानी बरतने की सलाह बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के भरावपर स्थित जन जीवक संघ कार्यालय में शनिवार को कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर शामिल हुए। इन्हें फिजिशियन डॉ. विरमणी ने कोरोना से बचाव और प्राथमिक उपचार के महत्वपूर्ण गुर सिखाए। उन्होंने कि हमें कोरोना से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन लापरवाही भी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि खान-पान से पहले हाथों की अच्छे से सफाई करें, बार-बार चेहरे को न छुएं, भीड़भाड़ वाले जगहों पर मास्क का उपयोग करें, बाहर का पानी न पिएं और फास्ट फूड से दूरी बनाए रखें। ग...