बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- आरएमपी अपहरणकांड : दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा इलाज के दौरान एक महिला की मौत का बदला लेने के लिए किया था अपहरण चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी दो दिन पहले बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम फोटो शेखपुरा03- अपहरणकांड में गिरफ्तार दोनों आरोपी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के के गोहदा गांव निवासी व आरएमपी (रूलर मेडिकल प्रैक्टिशनर) मनोज रजक के अपहरण मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस कांड का मास्टरमाइंड दिवाकर कुमार समेत चार अन्य बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर है। इनसबों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसडीपीओ डा राजेश कुमार ने बताया कि गोहदा गांव से आरोपी मंटु कुमार और नालंदा जिले के बिद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव से ...