अलीगढ़, अगस्त 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में संचालित कुल 26 परास्नातक पाठ्यक्रमों की मेरिट सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। साथ ही विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया का औपचारिक शुभारंभ बुधवार से किया जाएगा। विश्वविद्यालय में विधि स्नातकोत्तर एवं कृषि विज्ञान के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसकी श्रेणीवार मेरिट सूची भी प्रकाशित कर दी गई है। अन्य 24 पाठ्यक्रमों में प्रवेश पूरी तरह से शैक्षणिक योग्यता एवं प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। मीडिया प्रभारी गगन प्रताप सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों तक मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थियों के सभी आवश्यक प्रपत्रों एवं दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्...