अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ में आगामी द्वितीय दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन की तैयारी के क्रम में सोमवार को पूर्ण रिहर्सल का आयोजन किया गया। यह रिहर्सल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, विभिन्न आयोजन समितियों के समन्वयक, सह-समन्वयक एवं सदस्यगण, स्वर्ण पदक व कुलाधिपति पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी उपस्थित रहे। रिहर्सल के दौरान मंचीय व्यवस्थाओं, विद्यार्थियों की प्रवेश एवं प्रस्थान प्रक्रिया, मंच पर पदक वितरण क्रम और कुलाधिपति व विशिष्ट अतिथियों के स्वागत-सम्मान की रूपरेखा का अभ्यास किया गया। कुलपति प्रो. सिंह ने इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को जिम्...