अलीगढ़, सितम्बर 25 -- लोधा, संवाददाता। बुधवार को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में कुछ बाहरी युवक घुस गए। कैम्पस में चल रहे छात्राओं के एक कार्यक्रम में पहुंच गए, और छात्राओं पर फब्तियां कसने लगे। जिसका विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध किया तो छात्रों के साथ जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी वहां से भाग गए। आरएमपीयू में 15 अक्टूबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां विव में कराई जा रही हैं। इसी के चलते विश्व विद्यालय में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए छात्राओं नृत्य व संगीत की तैयारियां कर रही हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय के एक छात्र ने आधा दर्जन बाहरी युवकों को विवि में बुला लिया। बाहरी युवक एकेडमिक ब्लॉक ए में चल रहे छात्राओं के रिहर्सल कार्यक्रम में पहुंच गए और फब्तियां कसने...