अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ का द्वितीय दीक्षांत समारोह आगामी 15 अक्टूबर प्रस्तावित हैं। विवि के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर कमल किशोर पंत, निदेशक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की शामिल होंगे। प्रो. पंत द्वारा ही छात्रों को मेडल और उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल द्वारा प्रो. पंत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की औपचारिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। समारोह में विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। शैक्षणिक उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक भी वितरित किए जाएंगे। प्रो. पंत एक ख्यातनाम वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् हैं, जिन्होंने उच्च शिक्षा और शोध के...