अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में एलएलएम व एमएससी एग्रोनॉमी में प्रवेश को प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। एलएलएम में 409 अभ्यर्थी और एमएससी एग्रोनॉमी में 72 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सुबह की पाली में एलएलएम में कुल पंजीकृत 421 छात्रों में से 409 छात्रों ने परीक्षा दी। 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में एमएससी एग्रोनॉमी के पंजीकृत 77 छात्रों में से 72 छात्रों ने परीक्षा दी और 5 छात्र अनुपस्थित रहे। दोनों परीक्षाओं के दौरान कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने स्वयं निरीक्षण किया। परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार, उपकुलसचिव पवन कुमार, अस्सिटेंट रजिस्ट्रार शशांक मालवीय ने समय-समय पर परीक्षा कक्षों का दौरा किया। स्निग्धा, डॉ. कुशाग्र कुलश्रेष्ठ, डॉ. मुदित शर्मा, डॉ. म...