अलीगढ़, नवम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासनिक भवन के गेट के ताले तोड़ते हुए कार्यकर्ता अंदर पहुंच गए। विश्वविद्यालय परिसर में हुए सांकेतिक आंदोलन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कुलपति को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों के शीघ्र समाधान की अपील की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कई पीजी पाठ्यक्रमों का सिलेबस समय पर पूरा न होने से आगामी परीक्षाओं को लेकर छात्रों में गहरी चिंता है। वहीं प्रायोगिक विषयों के लिए आवश्यक प्रयोगशालाएं सुचारू रूप से संचालित न होने के कारण छात्रों का व्यवहारिक ज्ञान अधूरा रह जा रहा है। बैक पेपर और स्पेशल बैक पेपर की फीस में की गई वृद्धि को भी अभाविप ने सामान्य और...