गुड़गांव, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम। शनिवार देर शात को सेक्टर-37सी स्थित आरएमजी रेजिडेंसी सोसाइटी की छत से कंकरीट के ब्लॉक एक फ्लैट के साथ लगते खाली क्षेत्र में गए। इससे कपड़े सूखाने का स्टैंड और शेड टूट गया। गनीमत रही कि उस दौरान कोई नीचे नहीं था। यदि कोई होता तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। स्थानीय निवासियों ने इस सिलसिले में बिल्डर को शिकायत दी है। यह हादसा ई टावर में हुआ। सात मंजिला इस ई टावर की छत पर दीवार के किनारों पर कंकरीट ब्लॉक रखे हुए हैं। रविवार को यह ब्लॉक काफी संख्या में नीचे गिर गए। जिस जगह पर यह गिरे, उस जगह पर ई टावर की पहली मंजिल पर रहने वाले रणजीत राणा का परिवार बागवानी करता है। कपड़ों को सूखाता है। इस परिवार का उस स्थान पर अक्सर आना-जाना रहता है। गनीमत रही कि जब यह कंकरीट ब्लॉक गिरे तो उस दौरान कोई नहीं था। रणजीत राणा ने ब...