जमशेदपुर, अगस्त 4 -- जमशेदपुर। आरएमएस हाई स्कूल वालीचेला में सोमवार को डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सहयोग से "इकोज ऑफ सावन" महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में सावन फोक डांस, मेहंदी और पेंटिंग प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और स्कूल का वातावरण पूरी तरह सावनमय हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. जूही समर्पिता ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। गंगा हाउस ने प्रथम, ब्रह्मपुत्र हाउस ने द्वितीय और नर्मदा हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में ट्रस्टी शिव शंकर गिड़यां, शशि गाड़ी, एम.पी. अग्रवाल, नंदिता सिन्हा और स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिन्हा उपस्थित रहीं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और बच्चों के सर्वांगीण विकास...