जमशेदपुर, सितम्बर 12 -- जमशेदपुर। आरएमएस हाई स्कूल ने जॉय ऑफ गिविंग वीक के अवसर पर आदर्श सेवा संस्थान में सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान स्कूल के 15 छात्र-छात्राएं शिक्षिका अविनाश कौर और शिक्षिका पूनम वर्मा के नेतृत्व में संस्थान पहुंचे और वहां मौजूद छोटे बच्चों को उपहार भेंट किए। बच्चों को उपहार मिलने पर उनके चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। छात्रों ने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें स्नेहपूर्वक प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच खुशियां बांटना और समाज में सहयोग की भावना को बढ़ावा देना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...