जमशेदपुर, मई 2 -- जमशेदपुर। सोनारी स्थित आरएमएस हाई स्कूल बालीचेला ने इस वर्ष की आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100% पास रिजल्ट हासिल किया। कुल 39 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी ने सफलता प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के टॉपर्स में हर्ष कुमार गुप्ता ने 88% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। देबोजीत मोदक 87.2% अंकों के साथ दूसरे और आकांक्षा गोराई 84% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इन विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...