जमशेदपुर, दिसम्बर 24 -- बालीचेला स्थित आरएमएस हाई स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और खेल भावना के साथ संपन्न हुआ। इस खेल उत्सव का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि खिलाड़ी टाचटा स्टील के खेल विभाग के अधिकारी फिरोज खान द्वारा किया गया। मैदान पर विद्यार्थियों ने अपनी ऊर्जा, अनुशासन और बेहतरीन खेल कौशल से सभी का मन मोह लिया।समारोह में विद्यालय प्रबंधन के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें विद्यालय के अध्यक्ष संजय केडिया, ट्रस्टी एमपी आगिवाल, एसएस गाडिया, आरके झुनझुनवाला, शैक्षणिक परिषद प्रमुख वीके तुलस्यान, सचिव सुशील अग्रवाल और सगुन झुनझुनवाला शामिल थे। अतिथियों की उपस्थिति ने न केवल बच्चों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि कार्यक्रम की गरिमा में भी चार चांद लगा दिए। विद्यार्थियों ने विभिन्न एथलेटिक स्पर्धाओं में हिस्सा लिया, जहाँ टीम भावना ...