बांका, नवम्बर 22 -- बांका, निज संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा विभिन्न विभागों से राजस्व प्राप्ति के लिए पुर्व में संचालित हो रहे ओ ग्रास पोर्टल यानि ऑनलाइन गवर्नमेंट रिसिप्ट अकाउंटिंग सिस्टम के पुरी तरह से ठप हो जाने के बाद पिछले दो महीने से शुरू किए गए नए पोर्टल रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम यानी आरएमएस जोकि सीएफएमएस 2.0 के तहत लांच किया गया था,उसमें भी भुगतान करने में काफी परेशानियां आने से उपभोक्ता के साथ ही विभागीय अधिकारी भी परेशान हो रहे हैं। मालूम होकी जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद बाइक जैसे वाहनों की कीमतों में गिरावट के बाद जमकर खरीदारी हुई तो ऑटोमोबाइल शोरूम के डीलर्स ने भी वाहनों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तेजी से शुरु कर दी।जिससे पहले सरकार को राजस्व भुगतान करने वाली पोर्टल ओ ग्रास पुरी तरह से ठप हो गया।जिसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था...