नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बुधवार को न्यूरो सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर वाले डॉक्टर रूम की छत से सीलिंग गिर गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। सप्ताहभर के अंदर यह दूसरी घटना है। डॉक्टरों ने प्रशासन से इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। सूत्रों के मुताबिक, एक सप्ताह पहले सीपीडब्ल्यू के इंजीनियर ने न्यूरो सर्जरी के ऑपरेशन थिएटर और उसके आसपास के इलाके का निरीक्षण किया था। इसके बाद इंजीनियर ने इन स्थानों को काम करने लायक बताया था, लेकिन एक सप्ताह बाद ही यह हादसा हो गया है। इस घटना से अस्पताल के डॉक्टर काफी परेशान हैं। उन्होंने मांग की है कि आगे से ऐसी घटना न हो और सभी सुरक्षा इंतजाम अच्छे से किए जाएं। अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर ने कहा ...