हेमलता कौशिक, नवम्बर 1 -- राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में उचित चिकित्सा सुविधाओं की कमी (एनएटी जांच और जरूरी दवाओं की अनुपलब्धता) के आरोप वाली एक याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल की गई है। इस याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अस्पताल के अधिकारियों से जवाब तलब किया है। अदालत ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को एचआईवी जैसे घातक संक्रमणों का पता लगाने के लिए किए जाने वाले न्यूक्लिक एसिड टेस्ट (एनएटी) और अस्पताल में जरूरी दवाएं नहीं होने के संबंध में याचिकाकर्ता की शिकायत पर अस्पताल प्रशासन से हलफनामा मांगा है। जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ ने कहा कि आरएमएल अस्पताल, अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक एवं आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की तरफ से उनके वकील अगली सुनवाई पर एनएटी जांच और जरूरी...