नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आरएमएल अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बने बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वार्ड का विस्तार होगा। साथ ही मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। मौजूदा समय में आरएमएल अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वार्ड में 28 बेड उपलब्ध हैं। इस वजह से अस्पताल में अभी कम संख्या में ही मरीज भर्ती किए जाते हैं। अस्पताल में निर्माणाधीन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक काफी हद तक तैयार है। यहां चिकित्सा सेवा शुरू होने पर बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में स्थानांतरित होगा। अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में बर्न एवं प्लास्टिक विभाग के लिए 40 बेड निर्धारित किए गए हैं। इससे बर...