नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल का सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक अगस्त से शुरू हो जाएगा। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय शुक्ला ने बताया कि अगस्त से मरीजों के लिए इस ब्लॉक को शुरू करने की पूरी तैयारी है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति में देरी के कारण इसकी शुरुआत नहीं हो सकी है। डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया भी जल्द की जाएगी। अस्पताल के इस ब्लॉक की शुरुआत बीते साल अप्रैल में होनी थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है। 550 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल का यह नया ब्लॉक 550 बिस्तरों की क्षमता वाला होगा। इसमें कैंसर, यूरोलॉजी, किडनी जैसी जटिल बीमारियों के इलाज की विशेष सुविधा होगी। इसके अलावा, हृदयाघात और स्ट्रोक...