लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी के साढ़ामऊ स्थित राम सागर मिश्र संयुक्त अस्पताल में कैंसर से जुड़ी करीब आधा दर्जन जांचें शुरू हो गई हैं। इन जांचों के होने से सर्वाइकल से लेकर पेट के दूसरे कैंसर का पता लगाना आसान हो गया है। कैंसर की जांच शुरू होने से लखनऊ के अलावा आसपास के जिलों के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। आरएसएम पहला ऐसा जिला अस्पताल बन गया है, जहां पर कैंसर की इतनी अधिक जांचें शुरू की गई हैं। अभी तक लोकबंधु अस्पताल में ही कैंसर की कुछ जांचें हो रही हैं। आरएसएम अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि लोकबंधु अस्पताल को छोड़कर किसी भी सरकारी अस्पताल में कैंसर जांच की सुविधा नहीं है। आरएसएम में कैंसर से जुड़ी जांच शुरू हो जाने से लखनऊ समेत सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, उन्नाव व हरदोई के मरीजों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। आरएसएम म...