गोरखपुर, अप्रैल 1 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) अपना दायरा बढ़ाने जा रहा है। आरएमआरसी में आने वाले दिनों में रिसर्च के साथ ही वैक्सीन का ट्रायल भी होगा। इसके लिए आरएमआरसी के नए निदेशक प्रो. हरिशंकर जोशी ने पहल शुरू कर दी है। आरएमआरसी के पास वैक्सीन ट्रायल के लिए क्लीनिकल विशेषज्ञ नहीं थे। एम्स के एसपीएम के विभागाध्यक्ष रहे प्रो. हरिशंकर जोशी के निदेशक बनने के बाद यह कमी पूरी हो गई। प्रो. जोशी एम्स में छह से अधिक वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा रहे हैं। वह इनमें प्रमुख रिसर्चकर्ता के रूप में शामिल रहे। आरएमआरसी का चार्ज संभालने के बाद प्रो. जोशी ने वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने का फैसला किया। इस नई पहल के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से मंजूरी मांगी गई है। मंजूरी...