गोरखपुर, अक्टूबर 10 -- पहल रिसर्च में आरएमआरसी करने जा रहा बड़ी पहल गोरखपुर विश्वविद्यालय से करार के बाद शुरू हुई तैयारी गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक बनेंगे गाइड या को-गाइड रिसर्च के लिए मेधावी परास्नातक छात्रों को मिलेंगे नये विकल्प आरएमआरसी के वैज्ञानिक भी स्वयं कर सकेंगे पीएचडी संचारी, गैर संचारी, वेक्टर बोर्न बीमारियों पर होगा रिसर्च इलाज की विधियो पर भी तैयार किया जाएगा रिसर्च प्रस्ताव गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) के वैज्ञानिक अब शोध करने के साथ ही मेधावी परास्नातक छात्रों को रिसर्च करा सकेंगे। खास बात यह है कि अब चिकित्सक भी पीएचडी कर सकेंगे। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) से करार होने के बाद आरएमआरसी अब रिसर्च प्रोजेक्ट तैयार करने में जुट गया है। इस पीएचडी में आरएमआरसी के वैज्ञ...