मिर्जापुर, नवम्बर 7 -- मिर्जापुर। विंध्याचल मण्डल के संभागीय खाद्य नियंत्रक आरबी प्रसाद एवं संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने शुक्रवार को छानबे ब्लाक के गैपुरा द्वितीय धान क्रयकेंद्र का उद्घाटन किए। उन्होने कृषक आशुतोष तिवारी को माला पहना कर स्वागत किए। इस दौरान करीब 50 कुंतल धान खरीदा गया। संभागीय खाद्य नियंत्रक ने क्रयकेंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक किसानों से सम्पर्क कर धान खरीदा जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए। उन्होने क्रयकेंद्र पर किसानों के लिए पीने के पानी के साथ गुड़ की व्यवस्था करने का निर्देश दिए। कहाकि किसानों को धान बेंचने में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। वहीं धान का तौल क्रयकेन्द्र प्रभारी नारायणजी दूबे ने कराया। वहीं क्रयकेंद्र गैपुरा प्रथम पर बाजरा खरीद का भी शुभारम्भ किया गय...