सुल्तानपुर, अप्रैल 29 -- सुलतानपुर। अयोध्या मंडल के आरएफसी अशोक कुमार मंगलवार को जिला पहुंचकर गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों से बात करके गेहूं खरीद में आने वाली समस्याओं से रुबरु हुए। उन्होंने मंडी के क्रय केंद्र का निरीक्षण करने के बाद मंडी में आढ़त का काम करने वाले व्यापारियों से भी मुलाकात की। वहां व्यापारियों से मूल्य के बारे में जानकारी की। धनपतगंज क्षेत्र के एक गांव में जाकर किसान के घर गेहूं बेचने के लिए उसे प्रेरित किए। इस मौके पर डिप्टी आएमओ संजय कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...