मुरादाबाद, सितम्बर 12 -- आरएफसी कार्यालय गुरुवार को अखाड़ा बन गया। यहां धान क्रय केंद्रों पर हैंडलिंग और ट्रांसपोटेशन के टेंडर प्रक्रिया के दौरान बरेली और मुरादाबाद के ठेकेदार भिड़ गए। बरेली के ठेकेदारों ने टेंडर प्रक्रिया में मिलाभगत और मारपीट का आरोप लगाया है। मुरादाबाद के ठेकेदारों ने बरेली वालों पर अराजकता का आरोप लगाया। बरेली के ठेकेदार इस मामले में वह कमिश्नर से मिलने गए पर मुलाकात नहीं हो सकी। उधर सिविल लाइन्स पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। घटनाक्रम की पृष्ठभूमि एक दिन पुरानी है। बुधवार को तय तिथि के अनुसार सिविल लाइन स्थित संभागीय खाद्य नियंत्रक के कार्यालय में टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई। बरेली के ठेकेदारों का आरोप है कि स्थानीय अफसरों ने मिलीभगत कर बिजनौर के टेंडर अपने खास ठेकेदारों को दे दिए। बरेली के ठेकेदार...