जमशेदपुर, अप्रैल 14 -- जमशेदपुर एफसी रिजर्व्स सोमवार को सुबह 8 बजे मुंबई के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में एफसी गोवा से भिड़ेगी। यह मुकाबला रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) नेशनल चैंपियनशिप में तीसरे स्थान के लिए प्लेस प्लेऑफ का होगा। सेमीफाइनल में मोहन बागान सुपर जायंट से 5-1 की हार के बाद जमशेदपुर एफसी मैच में वापसी के इरादे से उतरेगी। दोनों टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। ग्रुप चरण में एफसी गोवा ने जमशेदपुर एफसी को 4-0 से हराया था, जो रेड माइनर्स की एकमात्र हार रही। हालांकि, लॉमसांगज़ुआला, बिवन और रेमसन जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से जमशेदपुर ने पूरे टूर्नामेंट में आक्रामक खेल दिखाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...