मधुबनी, नवम्बर 7 -- मधुबनी,एक संवाददाता। उच्च शिक्षा निदेशक शिक्षा विभाग के निर्देश पर वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर आर एन कॉलेज पंडौल के परिसर में शुक्रवार को वंदे मातरम सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज में प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने अनुशासित वातावरण में वंदे मातरम का गायन किया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सहित कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षककेतर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी ने किया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि कि वंदे मातरम की रचना बंकिम चंद्र चटर्जी ने 150 वर्ष पूर्व किया था। इन्होंने बतलाया कि भारत की विभिन्नता को एकता में यह राष्ट्रीय...