मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधुबनी, एक संवाददाता। रास नारायण महाविद्यालय, पंडौल में बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के आलोक में एचआईवी / एड्स बीमारी के बचाव एवं नियंत्रण पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित की गई l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी-प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी द्वारा किया गया l इस बचाव एवं नियंत्रण कार्यक्रम में महाविद्यालय के एन एस एस के सभी प्रतिभागी उपस्थित थे l साथ ही महाविद्यालय के एन एस एस पदाधिकारी डॉ लक्ष्मी कुमारी ने समस्त प्रतिभागीयों को इस कार्यक्रम का विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की तथा उन्होंने कहा की एचआईवी / एड्स बीमारी से कैसे बचा जाय, इसके बारे में सभी को अवगत कराया गया l कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे l शिक्षकों में डॉ दीपा कुमारी, श्री गिरिजेश सिंह, डॉ मोनौ...