मधुबनी, दिसम्बर 1 -- मधुबनी,एक संवाददाता। रास नारायण महाविद्यालय पंडौल एवं कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्व एड्स दिवस पर एक जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रैली की शुरुआत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी ने किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं नारे लगा रहे थे। मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/ एड्स के प्रति आम लोगों में जन जागरूकता बढ़ाना और आई ई सी अभियान के लक्ष्यों को पूरा करना रहा। इन्होंने कहा कि एड्स ऐसी बीमारी है जिसका सबसे अच्छा इलाज बचाव ही है। बचाव के प्रति आम लोग को जागरुक कर इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। प्रत्येक साल बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में भी एड्स जांच की ...