हाजीपुर, जनवरी 21 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र राजनारायण महाविद्यालय, हाजीपुर एवं केंद्रीय पेट्रोकेमिकल अभियंत्रण एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) हाजीपुर के बीच बुधवार को तीन वर्षों के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। आरएन कॉलेज एवं सिपेट के बीच तीन वर्षीय एमओयू से शैक्षणिक सहयोग को नया आयाम मिलेगा। इस एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक संकायों का आदान-प्रदान, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला जैसे शैक्षणिक संसाधनों की सहभागिता, विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन एवं सहयोग, तथा विद्यार्थियों का शैक्षणिक विनिमय सुनिश्चित किया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण, व्यावहारिक और उद्योगोन्मुख शिक्षा से जोड़ना है। इस अवसर पर सिपेट के निदेशक प्रोफेसर यू. पी. सिंह एवं तकनीकी अधिकारीगण ने महाविद्...