हाजीपुर, फरवरी 25 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र राज नारायण कॉलेज हाजीपुर में छह दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन प्राचार्य डॉ रवि कुमार सिन्हा, डॉ मृणाल झा, डॉ पी के यादव, डॉ रूपा जमुआर एवं श्री कुमार देवेश ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। कुल मिलाकर 477 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल और एथलेटिक स्पर्धाओं जैसे 100, 200, 400, 800 और 1600 मीटर दौड़, लम्बी और ऊंची कूद, बैडमिंटन, शतरंज, वॉलीबॉल, क्रिकेट और कबड्डी के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराया। इसे प्राचार्य ने विद्यार्थियों की खेलों में असाधारण रूप से बढ़ती रुचि का संकेत बताया। पहले दिन की मुख्य महिला प्रतिस्पर्धाओं में बैडमिंटन में प्रथम स्थान कुमारी नंदनी, द्वितीय प्रीति कुमारी एवम तृतीय स्थान मानशी कुमारी ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ म...