छपरा, जून 13 -- एकमा। एकमा प्रखंड के आर एन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसागढ़ में कार्यरत विशिष्ट शिक्षक रतीन्द्रनाथ उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। डीईओ द्वारा जारी कार्यालय आदेश में बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षा डीपीओ द्वारा उक्त शिक्षक के विरुद्ध आरोप गठित कर निलंबन की अनुशंसा की गई थी। अनुशंसा के आलोक में शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन प्राप्त जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। डीईओ के अनुसार, प्रथम दृष्टया रतीन्द्रनाथ उपाध्याय पर वित्तीय अनियमितता, सरकारी कार्यों के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को प्रभावित करने जैसे गंभीर आरोप प्रमाणित पाए गए हैं। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक संशोधन नियमावली 2024 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका ...