बोकारो, नवम्बर 28 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आरएनबी हॉस्पिटल एंड पाल आई रिसर्च सेंटर में गुरूवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ मैथिली, डॉ पिंकी पॉल सहित अन्य मौजूद थे। शिविर का आयोजन अस्पताल के निदेशक डायरेक्टर डॉ मुक्तेश्वर रजक की देखरेख में किया गया। डॉ पिंकी पॉल ने कहा कि रक्तदान महादान है। हम रक्तदान करके किसी व्यक्ति की जिंदगी को बचाते हैं। निदेशक डॉ मुक्तेश्वर ने कहा कि एक स्वस्थ्य व्यक्ति तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। हम सभी को एक दूसरे को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मोके पर अस्थि रोग ...