चतरा, मई 8 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के राम नारायण मेमोरियल कॉलेज के सभागार मे भूगोल विभाग के द्वारा मानव का पर्यावरण से संबंध पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार की अध्यक्षता भूगोल विभाग की अध्यक्षा पूजा कुमारी सिंह ने किया।जबकि संचालन एनएसएस पीओ डा० फहीम अहमद और कॉलेज की छात्रा शौर्या कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। इस विश्वव्यापी ज्वलंत मुद्दे पर रिया कौर पुष्पा कुमारी ज्योति गुप्ता,प्रिया कुमारी रंजन रवि,विक्रम कुमारऔर शौर्या कुमारी ने प्राकृतिक संपदा का दुरुपयोग और विकास के नाम पर विभिन्न तरह के हानिकारक गैसों का विसर्जन से पृथ्वी पर रहने वाले जीव जंतुओं पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।सेमिनार पेपर पढ़ने के माध्यम से कहा गया है कि मानव द्वारा आधुनिक युग में विकसित सामग्रियों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाना भी पृथ्वी ...