चतरा, सितम्बर 13 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज के रामनारायण राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक की एक बैठक की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक जनार्दन पासवान और विशिष्ट अतिथि में रूप में जीप अध्यक्ष ममता कुमारी उपस्थित थे। बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक का संचालन विद्यालय के सहायक शिक्षक विनय कुमार सिंह ने किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि एवं वशिष्ठ अतिथि और अभिभावकों को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बैठक में आये सभी अभिभावक एवं मुख्य अतिथि तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार ने अभिभावक-शिक्षक की बैठक को संबोधित करते हुए कहा की अभिभावक-शिक्षक की बै...