सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- सीतामढ़ी। स्वास्थ्य विभाग के रीजनल एडिशनल डायरेक्टर (आरएडी) डॉ. सरिता शंकर ने शनिवार को चिकित्सीय टीम के साथ सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेबर रुम, ओपीडी, आईसीयू सहित अस्पताल के विभिन्न वार्डों और विभागों का विस्तृत निरीक्षण किया और सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आरएडी ने कई वार्डों में भर्ती मरीजों से सीधे बातचीत कर उपचार, दवा उपलब्धता, स्वच्छता और स्टाफ की मौजूदगी को लेकर उनकी राय जानी। मरीजों ने अपनी समस्याएं और कई विभागों में समय पर सेवाएं न मिलने की शिकायतें सामने रखीं। इस पर डॉक्टर सरिता शंकर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया। लेबर रुम और आईसीयू में भी उन्होंने व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। चिकित्सकों और नर्...