शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (आरएए) परीक्षा का आयोजन बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार के निर्देशन में ब्लॉक संसाधन केंद्र बंडा में हुआ। ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार (मौखिक क्विज) में आयोजित की गई। प्रत्येक चरण के चयनित प्रतिभागियों को अगले स्तर में शामिल करते हुए त्रिस्तरीय प्रक्रिया के आधार पर अंतिम परिणाम घोषित किया गया। चयनित छात्रों को शील्ड, मेडल, प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परीक्षा प्रभारी शैलेंद्र चौहान सहित एआरपी सुनील कुमार, संजीव कुमार, राममूर्ति, वीरपाल, स्नेहलता गौतम, अरविंद कुमार, गुरमेल सिंह, विक्रम सिंह, आशीष कुमार, अंकित कंचन, रवि कुमार, सलम...