प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- फाफामऊ। शुक्रवार 10 अक्टूबर को 'विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 101 आरएएफ वाहिनी चिकित्सालय में कमांडेंट मनीष कुमार भारती के दिशा-निर्देशन पर विनीता हॉस्पिटल फाफामऊ के सहयोग से एक विशेष जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वितीय कमान अधिकारी हरिओम सागर ने किया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर डॉ. बिंदु विश्वकर्मा ने उपस्थित अधिकारियों, एवं जवानों को मानसिक तनाव से निपटने के उपायों, सकारात्मक सोच के महत्व तथा परामर्श सत्रों के माध्यम से मानसिक संतुलन बनाए रखने के तरीके पर अत्यंत प्रेरक एवं महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। डॉ. बिंदु ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्व दें, ताकि हम एक बेहतर, शांत और स्वथ्य समाज का निर्माण कर सकें। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी पुनर्वसु...