सहारनपुर, मई 2 -- सहारनपुर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने स्थानीय पुलिस और पीएसी के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया। आरएएफ के डिप्टी कमांडेंट सतीश सांगवान के नेतृत्व में शहर में यह मार्च किया गया, जिसमें आरएएफ की पूरी प्लाटून शामिल रही। घंटाघर, नेहरू मार्केट, नखासा बाजार, सुभाष चौक, पुरानी चुंगी, बेहट रोड, नुमाईश कैंप, नवाबगंज चौक, पुल जोगियान और प्रताप मार्केट जैसे संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने इलाके की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या घनत्व, अपराध दर और कानून व्यवस्था से जुड़ी जानकारी एकत्र की। डिप्टी कमांडेंट सतीश सांगवान ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में आरएएफ की तैनाती होती है, लेकिन इलाके की जानकारी के अभाव में तत्काल कार्रवाई में मुश्किल आती है...