प्रयागराज, मार्च 6 -- 101 बटालियन आरएएफ की ओर से गुरुवार को गोहरी गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। वाहिनी के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम के नेतृत्व में वाहिनी अस्पताल-101 आरएएफ टीम ने सहयोग किया। चिकित्सा शिविर में वाहिनी चिकित्सालय 101 आरएएफ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार और उनकी टीम ने ग्रामीणों की निःशुल्क जांच की। उचित परामर्श और निःशुल्क दवा भी दी गई। इस अवसर पर उप कमांडेंट नीरज कुमार, पार्षद सूबेदार भरतीया समेत गांव के लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...