मेरठ, अक्टूबर 18 -- मेरठ रैपिड एक्शन फोर्स(आरएएफ) सीपीआर जागरुकता सप्ताह के तहत शुक्रवार को आरएएफ के कमांडेंट धन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत आरएएफ जवानों को जीवन बचाने की ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा.सलील मलिक और उनकी टीम द्वारा किया गया। उन्होंने सबसे पहले जवानों को हृदय से संबंधित बीमारियों और उनके कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह कार्यक्रम फेलिक्स अस्पताल, नोएडा के सौजन्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य फोकस सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) पर रहा। जवानों को पावर पॉइंट प्रजेन्टेशन(पीपीटी) के माध्यम से सीपीआर के बारे में जानकारी दी गई। फिर लाइव डेमो के जरिए सिखाया गया कि हृदय संबंधी बीमारी या हार्ट अटैक की स्थिति में वे किस प्रकार सीपीआर का उपयोग ...