प्रयागराज, सितम्बर 17 -- फाफामऊ। 101 द्रुत कार्य बल शांतिपुरम में बुधवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। भगवान विश्वकर्मा की जयंती के उपलक्ष्य में वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी हरिओम सागर द्वारा अखण्ड रामचरितमानस पाठ का समापन तथा पूजा व हवन विधि-विधान के साथ संपन्न किया गया। पूजन-अर्चन के दौरान परिसर में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों, वाहनों एवं कार्यस्थलों की विशेष पूजा की गई। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। पूजा में वाहिनी के सीएमओ ओजी डॉ. अशोक कुमार, उपकमांडेंट नीरज कुमार अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी तथा उनके परिवार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...